देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। रविवार को सूर्यग्रहण के दौरान सूतककाल में चारों धामों के कपाट 16 घंटे के लिए बंद रहेंगे। इस वक्त धामों के कपाट बंद कर दिए गए हैं और सूतक खत्म होने के बाद ही खोले जाएंगे।
उत्तराखंड में चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट सूतक काल में 16 घंटे बंद रहेंगे। शनिवार रात रात दस बजे से मंदिरों के कपाट दिए गए। बताया गया है कि सूतक रविवार दोपहर एक बजकर 53 मिनट तक रहेगा।इसके बाद रविवार को दो बजे के बाद मंदिरों में साफ-सफाई की जाएगी। इसके बाद ही पूजा शुरू होगी।
आपको बता दें कि ये सदी का विलक्षण सूर्यग्रहण है। ये ग्रहण साढ़े तीन घंटे तक रहेगा। ज्योतिष के मुताबिक इस दौरान खाने-पीने की भी मनाही रहेगी। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल ने बताया कि इस ग्रहण से 20 जून शाम से सूतक काल शुरू हो जाएगा। वहीं, गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित और गंगोत्री मंदिर समिति सचिव दीपक सेमवाल ने बताया शनिवार की रात साढ़े नौ बजे से लेकर रविवार दोपहर दो बजे तक गंगोत्री धाम के कपाट बंद रहेंगे।