अल्मोड़ा : लमगड़ा पुलिस व एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ी गई 4 लाख 32 हजार की चरस

अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर लगातार कठोर कार्यवाही कर रही है, तथा नशे के सौदागरों पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को एसटीएफ को पता चला कि कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल के एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में चरस की तस्करी कर रहा है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए रविवार को सुनील सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष लमगड़ा पुलिस टीम के साथ व एसटीएफ कुमायूँ परिक्षेत्र टीम ने शहरफाटक व मोरनौला के पास से संदिग्ध व्यक्ति पनीराम (29 ) पुत्र बची राम निवासी दाड़िम पोस्ट नाथुवाखान जनपद नैनीताल को तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4.322 ग्राम चरस बरामद हुई , जिसकी कीमत करीब 432000.00 रुपये आंकी गई है। इस सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में F.I.R. NO.- 18/2021 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि दौराने चैकिंग पनीराम उपरोक्त संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, चैक करने पर चरस बरामद हुई, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बेचने हेतु हल्द्वानी जाने के फिराक में था। पुलिस व एसटीएफ की टीम में उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट (थानाध्यक्ष लमगड़ा) के अलावा उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी(एस0टी0एफ0 कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल),हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत,कांस्टेबल प्रमोद रौतेला,मनमोहन,महेन्द्र, गोविन्द, व कांस्टेबल दीप शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *