चंपावत: जवानों को लेकर जा रही ITBP की बस खाई में गिरी, 12 घायल, रेस्क्यू जारी…

चंपावत: उत्तराखंड के चम्वापत जिले में टनकपुर- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे में आईटीबीपी के जवानों की बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस बस में ITBP के 12 जवान बैठे हुए थे। लेकिन पेड़ से टकराने के चलते सभी जवान सुरक्षित बच गए। सभी जवानों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर आईटीबीपी की बस हादसे का शिकार हो गई। आईटीबीपी की 14 वीं वाहिनी की बस 12 जवानों को लेकर पिथौरागढ़ के जाजरदेवल जा रही थी। तभी बस खाई में लुढ़कने वक्त पेड़ में अटक गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। जख्मी जवानों का सिन्याड़ी से पांच किमी दूर चल्थी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

ये रही हादसे की वजह, पेड़ की वजह से बची सबकी जान

इस हादसे को लेकर यह बताया जा रहा था कि जब बस टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए जा रही थी तो सिन्याडी के पास ड्राइवर का ध्यान भटक गया, जिस कारण यह हादसा हुआ है। प्रशासन और आईटीबीपी के ओर से अभी हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है। खास बात यह है कि, जब बस खाई में गिर रही थी तो एक पेड़ से अटक गई। यही वजह है कि इस पेड़ के चलते बस में सवार जवानों की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *