चमोली: चीड़ के जंगल में धधकी आग, वन विभाग ने किया मुकदमा दर्ज

चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता ): केदारनाथ वन प्रभाग के क्षेत्र के गलनाऊ गांव के पास चीड़ के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखकर गलनाऊ गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि कर्णप्रयाग विकासखंड के पास गलनाऊ गांव के जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि आग से वन संपदा को अधिक नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पराली आग लगाई थी, जिससे आग जंगल में फैल गई. मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें, पिछले सालों के मुकाबले इस साल उत्तराखंड के जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं बहुत कम देखने को मिली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *