हाई प्रोफाइल हैकिंग मामले में सरकार ने ट्विटर को जारी किया नोटिस

वैश्विक स्तर पर बड़ी हस्तियों के ट्विटर एकाउंट हैक होने की हालिया घटना के बाद सरकार ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने ट्विटर से ग्लोबल हैक की पूरी जानकारी, प्रभावित हुए भारतीय यूजर्स की संख्या और प्रभावित डेटा की जानकारी मांगी है.

FBI भी कर रही जांच

वहीं सोशल मीडिया हैकिंग (Social Media Hacking) के सबसे बड़े हाई प्रोफाइल मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि बुधवार की रात कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट को हैक (Twitter Account Hack) कर लिया गया था. कई घंटों के तक ट्विटर के ब्लू टिक वाले सभी एकाउंट को बंद करना पड़ा था. इससे पहले FBI ने अपने एक बयान में कहा था, “शुरुआती तौर पर लगता है कि क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए एकाउंट को हैक किया गया था. हम लोगों को सुझाव देते हैं कि वे क्रिप्टोकरेंसी या पैसे भेजकर इस घोटाले का शिकार न हों. इस मामले की जांच की जा रही है और इस समय हम इससे अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.”

शनिवार को ट्विटर ने जारी किया ये बयान

शनिवार को अपने बयान में ट्विटर ने कहा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में ट्विटर एकाउंट्स की हाईप्रोफाइल हाईजैकिंग सोशल इंजिनियरिंग स्कीम के जरिए कुछ कर्मचारियों को निशाना बनाकर की गई. बयान में आगे कहा गया कि हैकर्स ने ट्विटर (Twitter) के टू फैक्टर्स प्रोटेक्शन को कुछ इम्पलॉयज़ के क्रिडेंशियल का इस्तेमाल करके नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ट्विटर के मुताबिक हैकर्स ने 130 खातों को निशाना बनाया, उनमें से कुछ में लॉगइन करके, ट्वीट, भेजे और कुछ के पासवर्ड रीसेट किए.

हमारे टूल का किया इस्तेमाल

ट्विटर ने कहा कि हमें पता है उन्होंने हमारे इंटर्नल टूल्स का इस्तेमाल किया जिनका इस्तेमाल हमारी सपोर्ट टीम करती है. इनमें से 45 एकाउंट्स के पासवर्ड रीसेट करने और ट्वीट भेजने में वो सक्षम थे. इसमें करीब 8 ट्विटर एकाउंट् शामिल थे, हैकर्स ने एकाउंट्स की इन्फॉर्मेशन को डाउनलोड करने के लिए हमारे ‘योर ट्विटर डाटा’ टूल का इस्तेमाल किया था. हम सीधे ट्विटर एकाउंट होल्डर्स से इस बारे में बात कर रहे हैं, कि क्या ये हुआ है या नहीं.

कोई एकाउंट वेरीफाइड नहीं था

कंपनी ने कहा कि इन आठो एकाउंट्स में से कोई भी वैरीफाइड एकाउंट नहीं था. दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, बिल गेट्स सहित दुनिया के कई ट्विटर एकाउट्स को हैक कर उनसे पैसे डबल करने को लेकर ट्वीट किया गया. जिसके बाद कंपनी की चिंता बढ़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *