CBSE का 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं परीक्षा परिणाम

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई 2021) की दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम  cbseresults.nic.in  पर जाकर चेक कर सकते हैं।

30 जुलाई को सीबीएसई की 12 वीं का परिणाम जारी किया गया था। कोरोनाकाल में इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी ऐसे में बोर्ड ने छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। बारहवीं में ऋषिकेश डीएसबी स्कूल की सताक्षी गुप्ता ने 99.60 फीसद अंक हासिल कर शीर्ष पर जगह बनाई। कोरोना के बीच जारी हुए परिणाम में 98.6 फीसद छात्र- छात्राएं पास हुए थे।

वहीं, इसके बाद 31 जुलाई को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 99.33 प्रतिशत बालक व 99.8 प्रतिशत बालिकाएं सफल रही। इंटरमीडिएट में 121705 परीक्षाएं शामिल थे। इसमें 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.4 प्रतिशत व बालिकाओं का 99.79 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *