रानीखेत (नेटवर्क 10 संवाददाता ): रानीखेत में खाद्य सुरक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार अभियान चलाया. संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान बगैर लाइसेंस गोश्त बेच रहे दो विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके अलावा खुले में मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री बेच रहे दुकानदारों को नोटिस देकर सख्त हिदायत दी गई. दरअसल रानीखेत में खाद्य सुरक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी का अभियान चलाया. इस दौरान छावनी परिषद द्वारा आवंटित दुकानों में बगैर लाइसेंस के मीट बेच रहे कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही जो मिठाई व्यापारी खुले में मिठाई बेच रहे थे, उन्हें नोटिस देकर सख्त चेतावनी दी गई.
टीम के अधिकारियों ने बताया, कि जिन मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई है, वो बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थीं. साथ ही वहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा खुले में खाद्य सामग्री बेच रहे दो विक्रेताओं को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. संयुक्त टीम ने एक पान मसाला का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है. वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से स्थानीय दुकानदारों को खाद्य पदार्थो में मूल्य वृद्धि नहीं करने की हिदायत भी दी गई.