बीजेपी प्रत्याशी विनोद चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का है आरोप

देहरादून: चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शहर कोतवाली पुलिस ने धर्मपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याक्षी विनोद चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि 26 को अंबर पैलेस त्यागी रोड के निकट भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली की ओर से अपने 40-50 समर्थकों के साथ ढोल बजाकर चुनाव प्रचार किया गया। जबकि चुनाव आचार संहिता के दौरान केवल 10 व्यक्तियों के साथ डोर टू डोर प्रचार करने की अनुमति प्राप्त है।

गौरतलब है कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1095 पर की जा सकती है। चुनाव आयोग का दावा है कि शिकायत करने के 100 मिनट के भीतर इस पर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आचार संहिता का पालन हर पार्टी और हर उम्मीदवार के लिए जरूरी है। इनका उल्लंघन करने पर सख्त सजा हो सकती है।  चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है। FIR दर्ज हो सकती है और उम्मीदवार को जेल भी जाना पड़ सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *