पौड़ी: सब कुछ योजना के तहत हुआ तो आने वाले दिनों में जनपद में तीन सौ पोषण वाटिका खुशबू बिखेरते हुए नजर आएगी। इसके लिए हर ब्लॉक में 20-20 पोषण वाटिका तैयार की जा रही है। इस दिशा में मनरेगा के सहयोग से पाबौ ब्लॉक से इसकी शुरुआत कर दी गई है। वाटिका में उत्पादित होने वाली प्रोटीन युक्त सब्जियों को समीपवर्ती प्राथमिक स्कूलों में मिड डे मील या आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों मुहैया कराई जाएगी।
जनपद में पोषण वाटिका तैयार किए जाने की मुहिम शुरु कर दी गई है। प्रथम चरण में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में 20-20 वाटिका तैयार की जाएगी। जिसमें खरीफ व रबी के मौसम के हिसाब से सब्जियों को उगाया जाएगा। जिसमें अलग अलग मौसम में लौंकी, पपीता, तुरई, ककड़ी, आलू, शिमला मिर्च, टमाटर, पुदीना, अदरक, फूलगोभी, प्याज, गाजर, बैगन, पालक, मूली, लहसुन, मेथी आदि सब्जियों का उत्पादन किया जाएगा। मनरेगा से निर्मित होने वाली पोषण वाटिका को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह संचालित करेंगे।
इस योजना के पीछे की मंशा प्रोटीन युक्त सब्जियों को वाटिका में उगाकर समीपवर्ती प्राथमिक स्कूलों में मिड डे मील के रुप में बच्चों को मुहैया कराना है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इन्हें बच्चों को दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि योजना के तहत जनपद के पंद्रह ब्लॉकों में प्रथम चरण में तीन सौ पोषण वाटिका तैयार की जा रही है। वाटिका स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्रों के समीप निर्मित हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। कहा कि इस दिशा में कार्य शुरु करवा दिया गया है।