उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले, शराब ठेकेदारों को दी राहत

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। आज हुई त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट में कुल 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिनमें से 14 पर सहमति बनी।

कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले निम्न हैं।

1- श्रम क़ानून को लेकर काबीना मंत्री मदन कौशिक और डॉ हरक सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का हुआ गठन,

2 – कोरोना को लेकर कैबिनेट मे हुई विस्तृत चर्चा,
13 मई से अब तक प्रवासियों में बड़ा प्रभाव
डब्लिंग रेट 45 दिन से 8 दिन हुआ, हालात चिंताजनक
कुल मामलों में से 56% प्रतिशत प्रवासी और 32% जमाती शामिल,

3- चकबंदी को लेकर कैबिनेट ने नियमावली को दी मंजूरी, उत्तराखंड जोत चकबंदी एव भूमि व्यवस्था नियमावली 2020 को मंजूरी,

4- आबकारी को लेकर फैसला, लॉक डाउन में बंद रहने वाली दुकानों को मिली राहत, साल 2019-20 के मार्च महीने में दस दिन का लगभग 34 करोड़

5-साल 2020-21 के अप्रैल माह का 195 करोड़,
सरकार इसके आगे समायोजन पर कर सकती है फैसला, 54 दुकानों में लॉक डाउन के बाद कम मिला स्टॉक,

6- मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना, राज्य कृषि से संबंधित योजनाओ में मिलेगा फायदा, 10 अलग अलग बिन्दुओ में योजना के तहत होगा काम,

7- बीज खरीद को लेकर निर्णय, राज्य में वन्यजीवों के शिकार को रोकने के लिए फारेस्ट में 14 पदों को मंजूरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *