उत्तरकाशी: सीमांत विकासखंड मोरी के दूरस्थ जीवाणु गांव के लोगों का मंगलवार को वो सपना पूरा हो गया है, जिसका वे बरसों से इंतजार कर रहे थे. जीवाणु गांव में सड़क बनने पर पहली बार बस पहुंची हैं. गांव में बस को देखकर ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से साथ नाच-गाकर इसका स्वागत किया.
सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर गांव में विभाग की ओर से 42 सीटर बस भेजी गई. इस दौरान ग्रामीणों ने लोक वाद्य यंत्रों के साथ बस सहित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार का स्वागत किया. साथ ही लोक नृत्य कर जश्न मनाया.
खरसाड़ी से जीवाणु तक बनी सड़क का लाभ क्षेत्र के डोभाल गांव सहित रमाल, कुमनाई, किया, सत्तरा, बेउडाई, देवजानी समेत गांव को मिलेगा. ग्रामीणों का कहना है कि जीवाणु में सड़क पहुंचने के लिए अब पर्यटकों को मात्र 3 किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ेगी. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन के लिए यह नया आयाम स्थापित हुआ है.