पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को रोकने के लिए बीएसएफ जवानों द्वारा की गई गोलीबारी में एक बांग्लादेशी महिला की मौत हो गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे लोगों के साथ हुए संघर्ष में अर्द्धसैनिक बल का एक जवान भी जख्मी हुआ है।
बयान में कहा गया है कि बीएसएफ के जवानों ने सोमवार को देखा कि पखुरिया सीमा चौकी के पास से तीन-चार लोग बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।
बयान के मुताबिक, गांव के पश्चिमी हिस्से में कुछ बदमाशों ने बीएसएफ के जवानों को उलझा लिया और तभी 8-10 लोग सीमा बाड़ के काफी करीब आ गए और बांग्लादेश की तरफ भागना शुरू कर दिया। बीएसएफ के कर्मियों ने उन्हें ललकारा और सीमा के दोनों तरफ के बदमाशों ने धारदार हथियार से जवानों पर हमला कर दिया तथा उन पर पथराव किया।
बयान में बताया गया है कि बीएसएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में बदमाशों पर दो गोलियां चलाई। उसमें बताया गया है, जब बदमाश मौके से भाग गए तो एक महिला बाड़ के करीब पड़ी मिली जिसके गोली लगी थी। पथराव में बीएसएफ के एक जवान के माथे पर चोट आई है।