देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मौसम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि उत्तराखंड में मौसम फिर करवट ले सकता है और ये अपने तल्ख तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मंगलवार और बुधवार को तेज ओलावृष्टि, बारिश, बिजली गिरने और कई हिस्सो में 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को भी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज और कल राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। कुछ पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं, और बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सात मई को भी राज्य के विशेषकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ज्यादातर क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। अन्य इलाकों में मौसम सामान्य रह सकता है।