मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना से लाभान्वित होंगे भटवाड़ी ब्लॉक के कई गांव

उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भटवाड़ी विकासखण्ड के गांवों के लिए केंद्र सरकार की ओर से बॉर्डर डेवलपमेंट एरिया योजना चलाई गई. इसके मानक सीमांत गांव 0-10 किमी तक होने के कारण पूरे भटवाड़ी ब्लॉक के गांवों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना से सीमांत भटवाड़ी ब्लॉक की करीब 80 ग्राम सभाएं लाभान्वित होंगी.

मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना से मिलेगा लाभ

ये योजना शिक्षा सहित स्वास्थ्य जैसी मुलभूत सुविधाओं के विकास में मददगार साबित होगी. साथ ही जिला प्रशासन इस योजना से युवाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ेगी. दरअसल, सीमांत विकासखण्डों के विकास के लिए केंद्र सरकार की और से चलाई जा रही बीएडीपी योजना के मानकों के चलते सीमांत भटवाड़ी विकासखण्ड के मात्र 8 गांव ही लाभान्वित हो रहे थे. इसलिए विकासखण्ड के अन्य गांवों के ग्रामीणों की मांग थी कि उन्हें भी सीमांत क्षेत्र की विकास योजनाओं में जोड़ा जाए.

पलायन रोकने में मिलेगी मदद

इस मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना शुरू की गई. इस योजना से अब सीमान्त विकासखण्ड भटवाड़ी की करीब 70 ग्राम सभाओं की विकास की उम्मीद भी जग गई है. साथ ही सीमान्त क्षेत्रों से पलायन को रोकने में ये कारगर साबित होगा.

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना के अंतर्गत सीमान्त गांव के 0 किमी से 50 किमी के क्षेत्र में आने वाले भटवाड़ी ब्लॉक के सभी गांवों को इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत धनराशि भी अवमुक्त हो चुकी है. साथ ही जिला प्रशासन जल्द ही इसके लिए प्लान तैयार कर शासन को भेज रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *