Uttarakhand: यात्रियों से भरी बोलेरो काली नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत, देखिए VIDEO

पिथौरागढ़: दशहरे के दिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। धारचूला लिपुलेख रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है यहां यात्रियों से भरा बोलेरो वाहन लखनपुर के पास काली नदी में समा गया है। हादसे में वाहन में सवार छह आदि कैलास यात्रियों की मौत हो गई।

हादसा मंगलवार दोपहर धारचूला तहसील मुख्यालय से करीब 23 किमी दूर पांगला तंपा मंदिर के समीप हुआ। रेस्क्यू में जुटी पुलिस टीम और एसडीआरएफ को देर शाम तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग सका। बीते आठ अक्तूबर को भी इसी मुख्य मार्ग पर चट्टान का बड़ा हिस्सा चलते वाहन पर टूटकर गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, एक टैक्सी वाहन दोपहर एक बजे के करीब मंदिर के पास वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया। पहाड़ी से टकराता हुए काली नदी के किनारे तक जा वाहन के परखच्चे उड़ गए। पीछे से आ रहे दूसरे वाहन में सवार लोगों ने घटना की जानकारी किसी तरह जिला प्रशासन को दी। इसके बाद में पांगला पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। बचाव दलों ने स्थानीय लोगों, एसएसबी के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दुर्घटना में हताहत होने वालों में दो यात्री बेंगलुरु दो यात्री तेलंगाना और दो यात्री उत्तराखंड के बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *