खटीमा (नेटवर्क 10 संवाददाता ): प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे है, ऐसा ही एक मामला उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा से सामने आया है. जहां एक महिला के पति की फेसबुक आईडी हैक कर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से दो लाख रुपए की मांग की गई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, खटीमा कोतवाली पुलिस ने शक्ति फार्म निवासी एक युवक उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक पर पुलिस ने खटीमा निवासी एक महिला के पति की फेसबुक आईडी हैक कर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से महिला की अश्लील वीडियो बनाने तथा अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए मांगने का मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं, खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि इस मामले में सर्विलांस व अन्य माध्यमों से जांच की जा रही थी. जिसके तहत आज आरोपी युवक को सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है. विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.