बीजेपी की युवा फौज 36 दिन से लगी है अन्नपूर्णा अभियान में, इनको करिए सलाम

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। बीजेपी युवामोर्चा  द्वारा भूखों को भोजन पहुचाने  हेतु चलाये  जा रहे  “मिशन अन्नपूर्णा- मोदी किचन ” के  36 वे दिन भी लगभग 700  भूखे असहाय लोगों को भोजन वह दूध बांटा गया।

इस दौरान “मिशन अन्नपूर्णा मोदी किचन ” के संयोजक युवा पत्रकार व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशुतोष ममगाईं ने बताया कि युवामोर्चा द्वारा  “मिशन अन्नपूर्णा मोदी किचन ”  पिछले छत्तीस दिनों से निरंतर चलाया जा रहा है। देश में आपातकाल के कारण लाखों गरीब मजदूर वर्ग भूखा सो रहा है। अतः महामारी की समाप्ति तक इन्हें भोजन दिया जायेगा।

युवामोर्चा द्वारा  प्रत्येक रात छेत्र में कोई असहाय भूखा न सोये , इसलिए निरंतर यह छोटा सा प्रयास अनवरत रूप से  चलाया जा रहा है।  इस दौरान प्रतिदिन 400 से 500 खाने के पैकेट,  छोटे बच्चो व गर्भवती महिलाओं को दूध बांटा जाता है । छेत्र में अनेकों छोटे  व गर्भवती महिलाओं की दयनीय स्थति को देखते हुए दूध की विशेष व्यवस्था रहती हैं।

इसी कड़ी में आज मिशन अन्नपुर्णा मोदी किचेन के द्वारा  (36वे) दिन भी  आई.एस .बी.टी के प्रांगण में 700 लोगो के लिए चावल,राजमा, पल्लर की व्यस्था की गई, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री श्री अजय कुमार जी  द्वारा मास्क व सेनेटाईजर वितरित करवाए गए साथ ही  धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली ,मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने लोगों को भोजन वितरित किया।

गन्ना विभाग चेयरमैन श्री दिनेश चौहान, मंडल अध्यक्ष श्रीमति पूनम ममगई, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री आशुतोष ममगई, मंडल मीडिया प्रभारी श्री रोहित कुमार ,pnb अधिकारी सौरभ सिंह, isbt इंचार्ज श्री विवेक  भंडारी , दारोगा  श्री सुरेश सिंह  व समस्त पुलिसकर्मियों का सहयोग लगातार बना रहा  जिन्होंने खाना बाटने में व्यवस्था  बनाई।

इस दोरान “मिशन अन्नपूर्णा- मोदी किचन ” के सह संयोजक रोहित कुमार ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए इस मिशन को लॉकडाउन तक निरंतर चलाने की अपील की।

इस अवसर पर पी एन बी देहरादून की इंद्रा नगर शाखा के अधिकारी सौरभ सिंह, उत्तम नेगी, भवानी सिंह चौधरी,अंकित, ओ बी सी देहरादून कि प्रमुख अपर्णा सिन्हा, लक्ष्मी बालाजी गैस शेरपुर प्रबंधक अविनाश सिंह, रेखा सिंह अध्यक्ष ग्लोबल फाउंडेशन, ग्लोबल फाउंडेशन की मेंबर सुषमा दीवान, रेशमा दीवान, और अनुराधा सिंह,रविन्द्र कुमार , विपिन पाल, अमन चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा । इस दौरान सभी ने मास्क लगा रखा था और सामाजिक दूरी का भी पालन किया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से वितरण कार्य सम्पूर्ण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *