देहरादून: लंबे समय से चर्चाओं में चल रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूरन फर्त्याल को आज पार्टी ने नोटिस थमा दिया और एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. लंबे समय से बगावती तेवरों से चर्चा में चल रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूरन फर्त्याल की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. वह कई जगहों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं, विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने के बाद से इस मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया. जिस पर प्रदेश संगठन ने अब एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस थमा दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि विधायक पूरन फर्त्याल को पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. जब उनकी समस्या को पार्टी और सरकार के कई फोरम पर सुना जा चुका है तो उसके बावजूद भी विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन का प्रस्ताव उनके द्वारा क्यों लाया गया. इस पर उनसे जवाब मांगा गया है.
बंशीधर भगत ने कहा कि यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है और इस संबंध में उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है. उनके जवाब आने के बाद ही इस विषय पर आगे फैसला लिया जाएगा.