पिथौरागढ़ बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर रंगदारी मांगने का आरोप

पिथौरागढ़: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष गोविंद महर पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. ठेकेदार बांकेलाल चौधरी ने बीजेपी उपाध्यक्ष पर 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. ठेकेदार ने इस मामले की लिखित शिकायत पिथौरागढ़ कोतवाली में दी है. शिकायती पत्र में ठेकेदार ने लिखा है कि भाजपा नेता ने 2 लाख रूपए नहीं देने पर उन्हें और पूरे परिवार को सबक सिखाने की बात कही है. यही नहीं पुलिस में शिकायत न करने की चेतावनी भी नेता ने दी है. वहीं, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पिथौरागढ़ के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष गोविंद महर पर 2 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप लगा है. इस मामले में ठेकेदार बांकेलाल चौधरी ने पिथौरागढ़ कोतवाली में शिकायत दर्ज की है. शिकायती पत्र में लिखा है कि आरोपी पहले भी उससे रंगदारी वसूलता रहा है. मगर दो लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर आरोपी उसे धमका रहा है.
BJP district vice president accused of demanding extortion in Pithoragarh

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर रंगदारी मांगने का आरोप

ठेकेदार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वहीं, बीजेपी नेता का ठेकेदार से बात करते हुए एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में गोविंद महर ठेकेदार से मकान का प्लान लाकर उससे मिलने की बात कह रहा है.

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी आरएस रौतेला का कहना है कि इस मामले में ठेकेदार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. मामले में सत्यता पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *