उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को बिशनसिंह चुफाल ने सिरे से किया खारिज

पिथौरागढ़: बिशन सिंह चुफाल दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पिथौरागढ़ लौटे. जिसके बाद उन्होंने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी मुलाकात का मुख्य एजेंडा सीमांत जिले की समस्याओं को पार्टी हाईकमान के बीच रखना था.

साथ ही उन्होंने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी नेता एकजुट होकर मिशन को फतह करें इसको लेकर भी उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा की. वहीं विधायकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने बताया कि पार्टी के कुछ विधायक अधिकारियों के मनमाने रवैय्ये से नाराज हैं. साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री के सामने रखी है.

नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को बिशन सिंह चुफाल ने सिरे से खारिज किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अधिकारी सत्ता पक्ष के विधायकों की नहीं सुन रहे हैं, साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी कुछ विधायक नाराज हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने अपनी समस्याएं रखी हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष उन्होंने आपदा प्रभावितों की समस्याओं समेत चार प्रमुख समस्याओं को उठाया है.

जिसमें उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों का शीघ्र पुनर्वास करने के साथ ही नैनी सैनी से दिल्ली, देहरादून और पंतनगर के लिए नियमित हवाई सेवा 40 सीटर विमान के जरिये शुरू करने और सीमांत क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को रूबरू कराया. साथ ही पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए ग्रीफ द्वारा बनाई जा रही सड़क की धीमी प्रगति के कारण हो रही दिक्कतों का बारे में उन्होंने बात की. इसके साथ ही चुफाल ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय सहमहामंत्री संगठन शिव प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य प्रभारी श्याम जाजू से भी मुलाकात की. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *