श्रोताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है बिंदुली का जादू, सामंत के गीत ने मचाया धमाल

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। थल की बाजार फेम सुपरहिट गायक बीके सामंत का नया गीत बिंदुली का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में रीलीज हुए इस गीत को यूट्यूब पर 1 मिलियन हिट्स मिल चुके हैं। आपको बता दें कि सामंत के दो पुराने गीतों को यूट्यूब पर करोड़ों दर्शक देख चुके हैं।

उत्तराखंड में अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल में जगह बना चुके सुपरस्टार लोक गायक ‘बीके सामंत’ के नए गीत ‘बिंदुली’ ने जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है। खासकर टिकटोक पर इसकी धूम मची हुई है। इस गीत पर रोज नए टिक टॉक बन रहे हैं। बीके सामंत के ‘थल की बजारा’ और ‘तू एजा ओ पहाड़’ गीत न सिर्फ सुपर डुपर हिट हुए बल्कि आज भी यूट्यूब सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म में धमाल मचा रहे हैं।

इन दिनों बीके सामंत उत्तराखंड के नंबर 1 सिंगर के तौर पर हिट हैं। उनके गीतों से ज़्यादा और किसी भी सिंगर के गीत इतने हिट नहीं हो रहे हैं। बीके सामंत ने नेटवर्क 10 टीवी को बताया कि पहाड़ की संस्कृति को विश्वपटल पर पहुंचाना और उसे संवार उनका लक्ष्य है। वह पहाड़ के संगीत को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।

सामंत का कहना है कि आज हर राज्य के गीत बजते हैं लेकिन उत्तराखंड के गीत कम सुनाई देते हैं। हमारे संगीत को भी एक बड़ी पहचान मिल सके, इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैंने पहाड़ से हो रहे पलायन को अपने गीतों के माध्यम से व्यक्त किया है।

उत्तराखंड में जब से लोकगायक बीके सामंत ने अपना कदम रखा है। वाकई में उत्तराखंड संगीत को एक नई पहचान मिली है। इनके परिणाम आपके सामने है कि उनके गीत करोड़ों की लिस्ट में शामिल है। आज उनका हर गीत टिक टॉक, लाइकी, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किये जा रहे है। हर दिन सैकड़ों लोग इन गीतों पर वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे है। उनके गीतों को उत्तराखंड में ही नहीं दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में खूब प्यार मिल रहा है। लोकगायक बीके सामंत ने कहा कि जैसा प्यार देवभूमि के दर्शकों ने उन्हें अभी तक दिया है उन्हें उम्मीद है आगे भी उनके गीतों को ऐसा ही प्यार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *