बिहार चुनाव में पूर्णिया के कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई की गोली मारकर हत्या

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान पूर्णिया जिले में हिंसक घटना हुई है. जिले के धमदाहा में कुख्यात बदमाश बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को गोली मार दी गई, जिससे बिट्टू सिंह के भाई की मौत हो गई. इस घटना से जिले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. बता दें कि यह घटना सरसी के बाल भारती उच्च विद्यालय मतदान केंद्र के पास हुई. बेनी सिंह सरसी के बूथ पर वोट डालने जा रहे थे. इसी दौरान उन पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग की गई.

जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह पर हत्या का आरोप
मृतक बेनी सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हम लोग आरजेडी से जुड़े हुए हैं. इसी वजह से हम सभी दिलीप यादव के समर्थन में चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे थे. आज सुबह में जब हम सभी अपने घरों के पास खड़े थे, तभी जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह ने वहां से गुजरते हुए धमकी दी कि चुनाव खत्म भी नहीं होगा, घर पहुंचकर मारेंगे.

इसके बाद दोपहर में लेसी सिंह का देवर, उनका भतीजा और उनका बेटा केशव सिंह मिलकर एके-47 से लैस होकर घर के पास आकर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें बेनी सिंह की मौते हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *