ऊर्जा विभाग में बड़ी हलचल, IAS दीपक रावत को मिली नई जिम्मेदारी, दो पूर्व अधिकारियों पर गिर सकती है गाज…

देहरादून: आईएएस अधिकारी दीपक रावत को शासन ने विद्युत क्षेत्र में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें उत्तर क्षेत्रीय विद्युत समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं खबरे है कि जल्द ही वह यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक पद से हट सकते हैं। निदेशक पद के लिए विभाग ने इंटरव्यू लेने शुरू कर दिए हैं। वहीं दीपक रावत ने क्षेत्रीय विद्युत समिति के अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर ऊर्जा निगम के दो पूर्व अधिकारियों पर गाज गिरने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ऊर्जा विभाग के घोटालों की जांच में अब तेजी आएगी। सालों से शासन में लटकी जांच रिपोर्ट पर लंबे समय से कार्रवाई नहीं हुई है। नई ऊर्जा सचिव सौजन्या ने साफ किया कि जल्द जांच पूरी होंगी। शासन में कुंभ मेला 2010 की वित्तीय गड़बड़यिों की जांच पर अभी तक एक्शन नहीं हुआ है। जबकि 2021 का कुंभ मेला तक समाप्त हो चुका है। पॉवर सेक्टर के घपलों में दो पूर्व एमडी निशाने पर हैं। उनके खिलाफ ही अधिकतर जांच चल रही है।

पॉवर सेक्टर के घपलों में दो पूर्व एमडी निशाने पर हैं। उनके खिलाफ ही अधिकतर जांच चल रही है। इसके साथ ही कुछ निदेशकों के खिलाफ भी जांच चल रही है। अधिकतर हाईप्रोफाइल लोग होने के कारण कार्रवाई नहीं होने पर सवाल भी उठ रहे हैं। जो भी प्रकरण शासन स्तर पर लंबित हैं। उनका परीक्षण कर आगे कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की जद में जो भी आएंगे, वे बख्शे नहीं जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *