तीन दिन से चल रही भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक के नतीजे आ गए हैं. इस बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने RTGS को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक अब आरटीजीएस सर्विस चौबीसों घंटे चालू रहेगी. ये नियम दिसंबर से लागू होंगे. अब आप 24 घंटे में कभी आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आरबीआई के इस फैसले से घरेलू कारोबारियों और संस्थानों को मदद मिलेगी.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक के बाद कहा कि पैसों के तेज और बिना रुकावट के लेनदेन के लिए दिसंबर 2020 से RTGS (रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) सर्विस चौबीस घंटे जारी रहेगी. इससे कोरोना काल में घरेलू व्यवसाय या संस्थानों को फायदा मिलेगा. इससे पैसे ट्रांसफर करने में लोगों का ज्यादा समय बर्बाद नहीं होगा.
इससे पहले ये था नियम
इससे पहले आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक की टाइम लिमिट तय की गई थी. ये नियम अगस्त 2019 से शुरू हुआ था. हालांकि इस नियम के चलते कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों और कारोबारियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसे देखते हुए अब आरबीआई ने आरटीजीएस सर्विस को 24 घंटों तक उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
बता दें आरटीजीएस सर्विस के जरिए बड़ा अमाउंट ट्रांसफर करना आसान होता है. इसके तहत मिनिमम ट्रांसफर लिमिट 2 लाख रुपये है जबकि मैक्सिमम ट्रांसफर लिमिट तय नहीं की गई है.
रेपो रेट को 4 फीसदी पर स्थिर
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर स्थिर रखा है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट 4 फीसदी पर बनी रहेगी. वहीं रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी अभी ब्याज दरों में और कमी की उम्मीद नहीं है. हालांकि कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यस्था में सुधार आया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इससे पहले पिछली दो बैठकों में रेपो रेट में 1.15 प्रतिशत की कटौती की है. फिलहाल रेपो दर 4% और रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि उम्मीद है, चालू वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ पॉजिटिव में आ जाएगा. हालांकि मौजूदा जीडीपी ग्रोथ अनुमान निगेटिव में 9.5 फीसदी पर ही रखा गया है.