देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत पांच भर्ती परीक्षाएं रद कर दी गई हैं।
कैबिनेट बैठक में 770 पदों के लिए पांच परीक्षाएं रद की गईं हैं। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं। इस सभी परीक्षाओं के अभी रिजल्ट नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें सबसे बड़ा झटका उत्तराखंड पुलिस क़ो लगा है।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट के इस फैसले से जहाँ रेंकर्स परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहें तमाम पुलिसकर्मियों के अरमान टूट गए है। वहीं मुख्य आरक्षी यानी पुलिस हेड कांस्टेबल की परीक्षा क़ो भी रद्द कर दिया गया है। वहीं अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित सभी परीक्षाएं भी राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा।