देहरादून: पिथौरागढ़ में शनिवार देर शाम गुलदार ने चार वर्षीय बच्ची भारती को अपना निवाला बना लिया था। जानकारी के मुताबिक बच्ची को तेंदुआ एक महिला की पीठ से उठा कर ले भागा। घटना के बाद घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में प्रमुख सचिव वन एवं प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव को त्वरित एवम प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मौके पर दो पिंजरे लगाए गए है, ताकि गुलदार पकड़ा जा सके। साथ ही वहां कैमरा ट्रैप और फॉक्स लाइट भी लगा दिए गए है। स्थानीय सरपंच की अध्यक्षता में निगरानी समिति गठित की गई है।
घटना की जांच के लिए प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड द्वारा मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं को निर्देशित किया गया है। वे 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। यदि जांच में किसी स्तर पर कोई लापरवाही अथवा कमी इंगित होती है तो उस क्रम में आगे कार्यवाही की जायेगी।