- केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में गई दो बहनों की जान
- एक की हुई थी सगाई दूसरी का था जन्मदिन
- मौत से पहले “पूर्वा” ने ली थी केदार बाबा के दर पर सेल्फी
- जन्मदिन पर केदारनाथ आई थी कृति
Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से दर्शन कर छह यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी (मस्ता) आ रहा आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा हेलीपैड से टेकऑफ के दो मिनट बाद हुआ। इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में गुजरात के यात्री भी थे जिनमें कृति उर्वी और पूर्वा नाम की लड़कियां थी वही इनमें से कृति एक निजी कंपनी में काम करती है पूर्वी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और पूर्वा गुजरात के भावनगर के सीहर क्षेत्र में रहती थी।
गुजरात की पूर्वा रामानुज (26) ने बाबा केदार के धाम में आखिरी सेल्फी ली थी। लेकिन उन्हें यह पता न था कि यह उनकी जिंदगी की आखिरी तस्वीर होगी इसके बाद केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह गुप्तकाशी की ओर रवाना हुए वह हेलीकॉप्टर सेवा की सहायता से गुप्तकाशी की ओर उड़ान भर रहे थे कि तभी अचानक 11:40 पर विमान हादसा हो गया जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
जन्मदिन पर केदारनाथ आई थी कृति, हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत…
गुजरात के भावनगर की कृति बराड़ भी मरने वालों में से एक थी। 30 साल की कृति बराड़ अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। इस हादसे में कृति की मौत के बाद उनके माता-पिता को गहरा झटका लगा है। दुख इस बात का है कि जिस दिन कृति बराड़ का जन्मदिन था, उसी दिन उनकी मौत हो गई।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कृति उनकी इकलौती बेटी थी। मंगलवार को ही कृति का बर्थ डे था। जब कृति के पिता ने उन्हें विश करने के लिए सुबह 9 बजे वीडियो कॉल किया, तब उन्हें क्या पता था कि शाम होते होते बेटी की मौत की खबर मिलेगी।
कृति के पिता ने बताया कि वीडियो कॉल पर बात के दौरान कृति ने फोन पर केदारनाथ धाम के दर्शन कराए थे। उन्होंने कहा कि कृति हमें आसपास का माहौल भी दिखाना चाहती थी। मैंने ये कहते हुए कॉल काट दिया कि वक्त की कमी है। जब कृति बराड़ केदारनाथ दर्शन के लिए जा रही थी तो उसके साथ उसकी चचेरी बहन उर्वी बराड़ और खास दोस्त पूर्वा रामानुज भी थे। इस हादसे में कृति के साथ दोनों की मौत हो गई।
भावनगर शहर के देसाईनगर इलाके में रहने वाली दो चचेरी बहने कृति और उर्वी भी हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि इस हादसे में दोनों बहनों की अकस्मात मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है।