सावधान रहें: आज उत्तराखंड में 224 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 1600 के पार

देहरादून: कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। एक बार फिर से उत्तराखंड में हर दिन सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने लगे हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 224  नए मरीज सामने आए हैं। जब कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब प्रदेश में कोविड के 1645 एक्टिव केस हैं। देहरादून में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 15.57% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,852 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.47% है. वहीं, इस साल अब तक 290 मरीजों की मौत हुई है।

उत्तराखंड में रविवार को 8761 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,20,802 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।  वहीं, 15 से 17 से 4,47,186 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,74,766 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून में 173 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 6 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 4, चमोली में 1, चंपावत में 2, पौड़ी में 4 केस मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 3, उधम सिंह नगर में 4 और उत्तरकाशी में 18 मरीज मिले हैं। कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, इसलिए आप भी सतर्क रहें। कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का हमेशा पालन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *