रामनगर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के इस्तीफे के बाद BDO पर लटकी कार्यवाही की तलवार

रामनगर: विकास खंड कार्यालय रामनगर को बीते सप्ताह 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने त्याग पत्र सौंपे थे. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी नारायण दत्त भट्ट पर मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में खंड कार्यालय में अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी शुरू कर दी थी. इस घमासान को लेकर आज एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने सीडीओ के आदेश पर सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में ब्लॉक सभागार में बैठक की.

ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि बैठक में उप जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ठोस आश्वासन दिया है. एसडीएम ने कहा है कि खंड विकास अधिकारी की कार्यप्रणाली में बदलाव करेंगे. इस संबंध में उनकी पंचायती राज अधिकारी से बात हुई है, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को 5 से 10 दिन में यहां से हटाने की बात कही है.

इस पर संजय नेगी ने कहा है कि अगर 10 दिन के अंदर खंड विकास अधिकारी का तबादला नहीं हुआ या उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली नहीं सुधारी तो फिर से विकास खंड कार्यालय में तालाबंदी करने पर मजबूर होंगे. तालाबंदी के साथ साथ हम आमरण अनशन और क्रमिक अनशन भी शुरू करेंगे.

एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ कुछ गतिरोध पैदा हो गए थे, जिसकी वजह से उनको लग रहा है उनका काम नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में उनके साथ बैठक की गई है और सीडीओ के निर्देश पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वस्त किया गया है कि उनके कोई भी काम नहीं रुकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *