हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। बाघ एक्सप्रेस के निरस्त होने से फिर कुमाऊं के रेल यात्री परेशान रहे। यात्रियों को ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी स्टेशन पहुंचकर लगी। अचानक ट्रेन निरस्त होने के कारण कुमाऊं के करीब 400 यात्रियों को परेशान होना पड़ा। वहीं रविवार यानी आज भी बाघ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से हावड़ा से काठगोदाम आने वाली बाघ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 03019 कैंसिल हो गई। ऐसे में काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 03020 को भी दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसमें एक अगस्त को हावड़ा जाने वाली ट्रेन के बारे में रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार की रात ही सूचना प्रसारित कर दी थी। जबकि 31 जुलाई को निरस्त की गई गाड़ी के संबंध में शनिवार दिन में जानकारी दी गई।