बागेश्वर : पहाड़ों पर नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। 38 ग्राम स्मैक पकड़े जाने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम भी दिया। बीते दिन पकड़ी गई स्मैक पहाड़ में अब तक की सबसे बड़ी खेप है। 38 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए पांचों तस्कर पढ़े-लिखे युवा हैं। सभी परिवार से भी अच्छे हैं। युवाओं के इस अवैध धंधे की ओर आकर्षण से चिताएं बढ़ने लगी हैं, क्योंकि ये सभी शातिर अपराधी भी नही हैं।
पकड़े गए दो युवक पहले ही स्मैक के मामले में गिरफ्तार हो चुके थे। इन्हीं पर नजर रखने से लीड मिली। पुलिस अधीक्षक ने इस गिरोह को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम भी दिया। युवाओं में भटकाव खतरनाक नशे की युवाओं में बढ़ती लत और कारोबार को रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति को जिम्मेदारी उठानी होगी। नहीं तो भटके युवा आसानी से इसकी चपेट में आ जाएंगे। जो खतरनाक भविष्य की ओर संकेत होगा। एसपी को दी विदाई पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल को लाइन में जवानों ने विदाई दी। रचिता को राज्यपाल के एडीसी की जिम्मेदारी मिली है। सोमवार को वह देहरादून को रवाना हो गई। इस अवसर पर सीओ एमसी जोशी, अजय आर्या, खष्टी बिष्ट, कैलाश बिष्ट, जीवन चुफाल, अनिल नयाल, पंकज जोशी, बीबी भट्ट, मदन लाल सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे।