हरिद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। बाबा रामदेव का दावा है कि उन्होंने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा ईजाद कर ली है। मंगलवार को बाबा रामदेव ने इस दवा को लॉन्च भी कर डाला। दावा किया जा रहा है कि इसकी टेस्टिंग की गई थी और जितने भी मरीजों पर इसकी टेस्टिंग की गई उनकी कोरोना जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह दवा टैबलेट के फॉर्म में है और इसका नाम कोरोनिल रखा गया है।
बाबा रामदेव ने मंगलवार को हरिद्वार में कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च की। यह दवा बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बनाई है। दवा को लॉन्च करते हुए बाबा रामदेव ने बताया कि कोरोनिल दवा को 95 लोगों पर टेस्ट किया गया था। इस दवा के असर से सिर्फ तीन दिन के भीतर 69 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए, जबकि 7 दिन में 100 फीसदी मरीज रिकवर हुए। बताया गया है कि दवा के क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में योग गुरु रामदेव ने बताया कि इस आयुर्वेदिक दवा को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी समेत कई चीजें शामिल हैं। बाबा रामदेव ने बताया कि इसके साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासारि का भी इस्तेमाल इसमें किया गया है। उन्होंने बताया कि गिलोए में पाने जाने वाले टिनोस्पोराइड और अश्वगंधा में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल तत्व और श्वासारि के रस के प्रयोग से इस दवा का निर्माण हुआ है।