उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच पिछले 21 सालों से चला आ रहा राज संपत्तियों के बंटवारे पर आज फाइनल मुहर लग गई। चुनावी साल होने की वजह से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले महीने हुई मुलाकात रंग लाई।
पिछले माह 17 नवंबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मुलाकात की थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय यूपी दौरे पर गए थे। जहां यूपी-उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को लेकर चल रहे विवाद पर चर्चा हुई। दोनों मुख्यमंत्रियों की बैठक में तय किया गया था कि उत्तराखंड और यूपी में संपत्तियों का आधा आधा बंटवारा होगा।
संपत्ति बंटवारे मामले में पहले दोनों प्रदेशों की जनसंख्या के अनुपात में पैमाना निर्धारित किया गया था। इस दौरान दोनों प्रदेशों के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे थे। बंटवारे के अनुसार हरिद्वार कुंभ मेले की जमीन यूपी के पास ही रहेगी। साथ ही धौरा, बैगुल, नानक सागर जलाशय उत्तराखंड को मिल गए हैं। उधमसिंह नगर किच्छा बस स्टैंड भी उत्तराखंड के हिस्से आया है। वहीं उत्तराखंड को अलकनंदा पर्यटक आवास हरिद्वार भी मिल गया है। इसके अतिरिक्त बनबसा बैराज का मेंटेनेंस यूपी सरकार करवाएगी।
उधर विपक्ष दल कांग्रेस यूपी-उत्तराखंड के बीच विवाद सुलझाने के लिए हुए समझौते पर श्वेत पत्र लाने की मांग कर रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि उत्तराखंड ने यूपी के आगे समर्पण कर दिया।