देहरादून। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न प्रकार के नक्षत्रों का जिक्र मिलता है। सभी नक्षत्र जितने महत्वपूर्ण हैं उतने ही व्यक्तित्व पर भी असर डालते हैं। ज्योतिष गणना में महत्वपूर्ण माने जाने वाले 27 नक्षत्रों का जिक्र किया गया है। पुराणों में इन्हें दक्ष प्रजापति की पुत्रियाँ बताया गया है। नक्षत्र और राशि के अनुसार, मनुष्य का स्वभाव, गुण-धर्म, जीवन शैली जन्म नक्षत्र से जुड़ी हुई होती हैं। नक्षत्रों का आम इंसान के कार्य क्षेत्र में क्या प्रभाव पड़ता है इसे ज्योतिष में देखा जा सकता है।
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई 2021 प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सपथ ली थी उसी समय देहरादून के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य नितेश बौड़ाई ने भविष्यवाणी कर दी थी कि धामी अपना कार्यकाल तो पूरा करेंगे लेकिन, उन्हें चुनाव में अपने ही लोग धोखा दे सकते हैं। ज्योतिषाचार्य ने बिगत रविवार को ही बता दिया था कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ दुबारा वापस आ रहे हैं और वही हुआ ।