- जांच के दायरे में है विधानसभा में हुई सभी नियुक्तियां
- राज्य गठन के बाद से साल 2022 के भीतर हुई नियुक्तियों की हो रही जांच
- अंतिम चरण में चल रही है समिति की जांच
देहरादून: विधानसभा में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी की जांच के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की जांच अंतिम चरण में चल रही है। गठित कमेटी राज्य गठन के बाद से साल 2022 के भीतर हुई नियुक्तियों की जांच कर रही है।
इन दिनों विशेषज्ञ समिति भर्तियों से संबंधित फाइलों और पत्रावलियों की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। समिति एक-एक नियुक्तियों की फाइल की पत्रावली विधानसभा अधिष्ठान अनुभाग से लेकर जांच कर रही है। बताया या रहा है कि अगले कुछ ही दिनों के भीतर विशेषज्ञ समिति विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
इस से पहले विधानसभा में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने जांच के लिए डीके कोटिया की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी को 1 महीने में जांच रिपोर्ट जमा करने को कहा गया था। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को फोर्सली लीव पर भेज दिया था।