रानीखेत : बदहाल घिंघारीखाल-अल्मोड़ा हाईवे पर करीब सवा आठ करोड़ की लागत से डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इससे जहां हाईवे पर पड़े गड्ढ़ों से निजात मिलेगी, वहीं सफर आरामदायक हो सकेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हाईवे पर करीब 23. 50 किमी पर डामरीकरण किया जाना है।
रखरखाव के अभाव में बदहाल घिंघारीखाल मजखाली अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर लंबे समय से डामरीकरण की मांग उठती रही। विभाग ने हाईवे पर पहले चरण में अपर द्वारसौं व कठपुडिया के मध्य किमी 94 से डामरीकरण का कार्य आरंभ कर दिया है। अपर सहायक अभियंता गोपाल गिरि गोस्वामी ने बताया कि बजट मिलने के बाद कार्य आरंभ कर दिया गया है। बताया कि हाईवे पर क्वैराली से मजखाली 12 किमी तथा घिंघारीखाल से गगास 11.50 किमी डामरीकरण किया जाना है। इधर, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का कहना है कि डामरीकरण से जहां हाईवे पर गड्ढ़ों से निजात मिल सकेगी, वहीं सफर भी आराम दायक हो सकेगा।