रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के कालजयी सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) में रावण (Raavan) का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi passes away) का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार रात मुंबई में आखिरी सांस ली। वह 82 साल के थे। परिजनों के अनुसार ‘वह पिछले कुछ दिनों बीमार थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। अरुण गोविल ने भगवान राम और अरविंद त्रिवेदी ने रावण के किरदार इतने परफेक्शन, इतनी शिद्दत के साथ निभाया कि राम और रावण के के किरदारों के रूप में यही ऐक्टर्स लोगों के दिलों में बस गए। अरविंद त्रिवेदी तो एक ही टेक में अपने सीन करने के लिए मशहूर थे। रावण के रोल को निभाते वक्त अरविंद त्रिवेदी कुछ चीजें अपनी तरफ से भी जोड़ लेते थे। वह एक पॉप्युलर रेडियो आर्टिस्ट और गुजराती ऐक्टर भी रहे हैं।वहीं बीते साल एक बार फिर जब अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह फैली तो ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने उन अफवाहों का खंडन किया था। उनके साथ-साथ परिवार के लोगों ने भी अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया था।
कई फिल्में और टीवी शोज में किया काम
मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले अरविंद त्रिवेदी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पराया धन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों के अलावा कई गुजराती फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान कायम की। अरविंद त्रिवेदी ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘रामायण’ के अलावा टीवी शो ‘विक्रम और बेताल’ में भी अहम रोल प्ले किया था। गुजराती सिनेमा में अहम योगदान के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले और गुजरात सरकार ने भी सम्मानित किया।
राजनीति में भी रखे कदम
ऐक्टिंग के अलावा अरविंद त्रिवेदी ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी। वह साल 1991 में गुजरात के साबरकांठा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीतकर संसद पहुंचे।