उत्तराखंड: मोदी आरती पर बदल गए मंत्री और विधायक के सुर!

(वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की कलम से)

विधायक गणेश जोशी बोले, वाट्स अप पर आई थी मोदी आरती
– उत्तरकाशी में डाक्टर है मोदी आरती की लेखिका
– मंत्री धन सिंह के पीए बोले, मंत्री जी ने नहीं की मोदी आरती की लाचिंग

मुझे रात को नींद नहीं आई कि प्रदेश में आखिर ये रातो-रात कौन सी कवयत्रि पैदा हो गयी है कि जिसने मोदी आरती लिख मारी और मेरे जैसे सड़कछाप पत्रकार को पता ही नहीं लगा कि डा. रेणु पंत भी कोई महान रचियता है। सो सुबह जल्दी उठा और बिना मुंह धोए इंटरनेट पर डा. रेणु पंत को तलाशने लगा। कसम से दिमाग का दही बन गया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा था। न चाय पी, कोरोना से बचने के लिए योगा किया। डटा रहा, तलाश में।

लगभग 11 बजे मुझे मेरे दिमाग ने लताड़ा कहा, अबे, तू इंटरनेट पर सिर-खफाई क्यों कर रहा है। जिसने मोदी आरती का लोकार्पण किया। उससे बात कर। दिल खुश हो गया। मंत्री जी धन सिंह को फोन मिलाया तो उनके घर चंदू ने उठा लिया। मोदी आरती के नाम पर हंसने लगा। कहा, हमें तो नहीं पता, आप ढौंडियाल जी (धन सिंह के पीए) से बात कर लो।

मैंने फोन घुमाया, ढौड़ियाल जी ने उठाया, कहा कि डाक्टर साब तो सीएम साब के साथ श्रीनगर गये हैं लौटने पर ही बात होगी। और हां, मंत्री जी ने कोई आरती-वारती की लांचिंग नहीं की। वो तो विधायक गणेश जोशी के बुलावे पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने गये थे। हम ठहरे बेचैन पत्रकार।

दे घुमाया अपने लोकप्रिय विधायक जोशी जी को फोन। पूछा, भई ये आरती किस बला ने लिखी। पहले तो जनाब कहने लगे कि कार्यक्रम में हूं, बाद में बात करता हूं, मैंने भी लपक कर कह दिया, विधायक जी, मैं सुबह से बिना नाश्ता किये उस महान लेखिका को तलाश रहा हूं, आप बता तो दो, वो दिव्य सुंदरी कौन है। विधायक बोले, यार कुछ नहीं, हमारे कार्यकर्ता के पास वाट्सअप पर दो-तीन आरती आई थीं, हमें मोदी आरती अच्छी लगी तो उसके प्रिंट निकाल कर छपवा दिये। वो कोई उत्तरकाशी की डाक्टर है।

मैंने कहा, जनाब, यदि उस कार्यकर्ता का ही नम्बर दे देते, तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि मैं कार्यक्रम में हूं। बाद में बताता हूं। खैर मैंने भी सोचा फिलहाल इतनी जानकारी काफी है। बाद में विधायक जी की जान खाउंगा अभी तो ब्रेकफास्ट खा लूं। तो दोस्तो ये है अब तक मोदी आरती का अपडेट। कुछ और लोग भी मेरी मदद करें प्लीज।

महान डा. रेणू पंत की खोज अभी जारी है। कोई जानकारी मिले तो मुझे 9410960088 या 8267006008 पर सूचना देने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *