थराली, चमोली (सुभाष पिमोली)। थराली चमोली देवाल स्थित शराब की दुकान को लेकर चल रहा था अनशन, पुलिस ने जबरन उठा कर आन्दोलनकारीयों को भेजा जेल। देवाल की शराब की दुकान को लेकर देवाल प्रमुख दर्शन दानू, जिला पंचायत सदस्या आशा धपोला, जेस्ट प्रमुख जानकी देवी सहित अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित 2 दिनों से धरने पर बैठे थे। उनकी माँग थी की लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान को बंद किया जाय। दुकान को बाजार के बीच से हटाया जाय। ओवर रेटिंग रोकी जाय। जिसको लेकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
आज उप जिला अधिकारी किशन सिंह नेगी थाना प्रभारी धनजय पवार धरना स्थल पर पहुँचे तो आंदोलकारी अपनी मागो पर अड़े रहे प्रशासन के खिलाप नारेबाजी करते रहे। तब पुलिस ने लगभग एक दर्जन आंदोलन कारीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।