देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता ): उत्तराखंड की राजधानी स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. आज देश को 333 जांबाज मिले. इस दौरान सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने जेंटलमैन कैडेट से अफसर बने जांबाजों को देश सेवा का संकल्प दिया. सेना प्रमुख ने सभी जांबाजों को शुभकामनाएं दीं. सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने पासिंग आउट परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट की टुकड़ी का निरीक्षण किया और रिव्यूइंग ऑफिसर की सलामी ली. सेना प्रमुख ने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाले कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं. सभी कैडेट्स को देश सेवा का मूल मंत्र दिया.
सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा कि सेना देश के लिए और देश के साथ है. देशवासियों की सुरक्षा का संकल्प ही सेना का परम कर्तव्य है. सेना प्रमुख ने जेंटलमैन कैडेट्स को बताया कि उनके काम में कई चुनौतियां हैं, जिसको उन्हें पार करना है. उनकी जिम्मेदारी अपनी सुरक्षा के साथ अपनी टोली की सुरक्षा की भी है. देश की सुरक्षा की एक बड़ी जिम्मेदारी आपके कंधों पर होगी और उसके लिए आप पूरी तरह तैयार हैं.