देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में दो दिन की भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश बंद होने के बाद अब नुकसान की असली तस्वीर सामने आ रही है। आपदा के बाद राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। सीएम धामी भी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच बचाव और राहत के काम में सेना और वायुसेना की भी मदद ली जा रही है।
केंद्र सरकार के निर्देश पर वायुसेना के तीन हेलीकाप्टर उत्तराखंड में तैनात किए गए हैं। अलावा लखनऊ से एनडीआरएफ की तीन और टीमें उत्तराखंड भेजी जा रही हैं, जबकि उसकी दो टीमें पहले ही मोर्चे पर डटी हैं। एसडीआरएफ और जल पुलिस की पांच-पांच अतिरिक्त टीमें भी कुमाऊं भेजी गई हैं।