चमोली (जितेंद्र पंवार)। लॉक डाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे सभी प्रवासी लोगो का घर आना प्रारंभ हो चुका है। राज्य सरकार की पहल पर आज चमोली जिले के 1351 लोगों को देहरादून से उनके ब्लॉक मुख्यालय तक पहुँचाया जा रहा है। यह बात पूर्व जिला पंचायत सदस्य व स्वर्णकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मैं समस्त प्रवासी भाई-भहनों से विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप अपने गाँव में पहुंचने के उपरांत प्रशाषन व राज्य सरकार का सहयोग करने में पूर्ण योगदान देंगे। श्री गणेश शाह ने कहा कि जिलाधिकारी चमोली से हुई वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वाले लोगो को होम क्वारंटाइन व रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह ने कहा कि मैं समस्त प्रधान गणों से, पंचायत प्रतिनिधियों से, ग्राम प्रहरियों से, आशा कार्यकर्ताओं से एवं समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूँ कि प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने में अपना सहयोग प्रदान करें। ताकि हम कोरोना की जंग को आसानी से जीत सके ।