पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता ): बीते दिनों हुए भारत-नेपाल सीमा विवाद के बाद नेपाली एफएम रेडियो पर भारत विरोधी गानों का प्रसारण शुरू हो गया है. इन गानों में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपना बताते हुए इसे छुड़ाने की बात कही गयी है. इन गानों का प्रसारण नेपाल के दार्चुला एफएम समेत कुछ अन्य चैनलों पर हो रहा है, जिसे उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भी सुना जा सकता है.
मित्र राष्ट्र नेपाल ने भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपने नक्शे में शामिल कर लिया है. अब इससे संबंधित गीत नेपाल के एफएम रेडियो पर भी प्रसारित हो रहे हैं. इन गीतों में भारतीय क्षेत्रों को भारत से छुड़ाने के लिए नेपाली नागरिकों से आह्वन किया गया है. यही नहीं नेपाल के सोशल मीडिया पर भी भारत के खिलाफ विवादित पोस्ट की जा रही है. साथ ही यू-ट्यूब चैनल पर भी नेपाल के लोग कालापानी, लिपुलेख, लिम्पियाधुरा को अपना बता रहे हैं.
सीमांत क्षेत्र धारचुला के लोग नेपाल की इस तरह की गतिविधियों का विरोध कर रहे हैं. रं कल्याण संस्था धारचुला इकाई के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गर्ब्याल का कहना है कि भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने रोटी-बेटी के रिश्ते रहे हैं, ऐसे में दोनों मुल्कों के रिश्तों को ध्यान में रखते हुए लोगों की भावनाओं को भड़काने वाले गीतों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगनी चाहिए.