अल्मोड़ा: 75 वें स्वतंत्रता दिवस तथा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैनर के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म अल्मोड़ा तथा फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा के द्वारा संयुक्त रुप से आर्टिस सिंपोजियम एवं एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन होली डे होम अल्मोड़ा में शुरू किया गया, समारोह की शुरुवात एसएसजेयूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी ने की ।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे विशिष्ट अतिथि रहे । इसं मौके पर जनपद के वयोवृद्ध चित्रकार मोहम्मद सलीम को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से से प्रसिद्ध चित्रकारों ने प्रतिभाग किया एवं अपने अपने अनुभवों को साझा भी किया । क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद अल्मोड़ा की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को चित्रकारी के माध्यम से विश्व पटल पर स्थापित करना है, जिससे कि अल्मोडा़ में विश्व के प्रसिद्ध कलाकार भविष्य में भी आते रहे तथा यहां की संस्कृति एवं कला को विश्व भर में प्रचारित हो सके।
कार्यक्रम में आगामी चौबीस अगस्त तक देश भर के विभिन्न विधाओं के कलाकार, चित्रकार अपनी कलाकृति का प्रदर्शन करेंगें, तथा अपनी संस्कृति साँझा करेंगें। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर फाइनेंस डिपार्टमेंट शेखर जोशी फाइनेंस डिपार्टमेंट श्रीमती सोनू द्विवेदी एच ओ डी फाइनेंस डिपार्टमेंट एवं अन्य चित्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एस.एस,. जे. विश्वविद्यालय के कुलपति एन .एस. भंडारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन संस्कृति वकला के प्रचार व प्रसार का एक सशक्त माध्यम होते है तथा देश में ही नहीं अपितु विश्व में अपनी पहचान कायम करते हैं।
