अब पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रत्येक माह आएंगे बंगाल

बीजेपी ने बंगाल चुनाव पर फोकस कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रत्येक माह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं और बंगाल में चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. अब पीएम नरेंद्र मोदी के भी जनवरी 2021से प्रत्येक माह बंगाल दौरे पर आने की संभावना है. बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए टैगोर के आदर्श और विचारों पर जोर दिया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में बंगाल दौरे के दौरान शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय गए थे और टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. अमित शाह ने दावा किया था कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी और बंगाल में बहुमत का सरकार बनाएगी. उन्होंने बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था.

बंगाल चुनाव में विशेष रूचि ले रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी बंगाल विधानसभा चुनाव में विशेष रूचि ले रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर चिंता जताई थी. पीएम नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा,” वह (मोदी) हर महीने आ रहे हैं.” बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पांच महीने से भी कम समय बचा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रत्येक माह राज्य का दौरा कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में राज्य का दौरा किया था, जबकि अमित शाह तीसरे सप्ताह में दो दिवसीय दौरे पर आए थे और उनकी मेदिनीपुर सभा में बड़ी संख्या में टीएमसी के नेता-कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर फिर उनका बंगाल आने का कार्यक्रम हैं.

बंगाल में कुल 294 विधानसभा क्षेत्र हैं. प्रत्येक क्षेत्र का दायित्व एक केंद्रीय नेता का दिया जाएगा. बीजेपी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव चंद्र मौर्य इस सप्ताह के शुरू में पार्टी के बाहरी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने बंगाल आए थे. दूसरी ओर, पीएम मोदी के संभावित दौरे पर कटाक्ष करते हुए बंगाल के शिक्षा मंत्री और टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, “वह हर दिन आ सकते हैं. तो इससे क्या होगा? यह साबित करता है कि उनके पास काम नहीं हैं” बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उसके बाद बीजेपी ने इस बार 294 सीटों वाली विधानसभा में 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *