अल्मोड़ा पुलिस ने 11.35 ग्राम स्मैक के साथ 3 को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशे के अवैध कारोबार कर युवाओं को बरबाद करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।जिसके अनुपालन में नशे के सौदागरो पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में सोमबार को उ.नि. नेहा राणा प्रभारी चौकी बेस तथा उ.नि. श्याम सिंह बोरा द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान तिनाराधार खत्याड़ी अल्मोड़ा के पास वाहन संख्या UA01-6550 आल्टो कार को चैक करने पर वाहन में सवार निहाल पुत्र नदीम निवासी जोशीखोला कोतवाली अल्मोड़ा के पास से 4.95 ग्राम व फरमान पुत्र तस्लीम अंसारी निवासी राजपुरा अल्मोड़ा के पास से 3.13 ग्राम तथा वसीम शाह पुत्र मकसूद शाह निवासी करबला अल्मोड़ा के पास से 3.27 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया है। तीनो अभियुक्तों। को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एफ0आई0आर0 न0 107/2021 धारा- 8/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में *अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि उक्त तीनो अभियुक्त नशा करने के उद्देश्य से हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर ला रहे थे, पकड़ में आने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 नेहा राणा (प्रभारी चौकी बेस) के अलावा उ0नि0 श्याम सिंह बोरा,कॉन्स्टेबल
विरेन्द्र सिंह व कॉन्स्टेबल गोविन्द सिंह शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *