पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से दुश्वारियां बढ़ती ही जा रही हैं। जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है। दर्जनों सड़के मलबा आने से बंद हैं। सीमांत पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाले सभी मार्ग बंद हैं। धारचूला में काली नदी का चेतावनी लेबल 889 मीटर है और वर्तमान में जलस्तर 888.75 मीटर पर पहुंचा है।
धारचूला, डीडीहाट और मुनस्यारी तहसीलों में बीती रात भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने से टनकपुर-तवाघाट हाइवे, थल-मुनस्यारी मार्ग, चीन सीमा को जोडऩे वाले तीनों मार्गों सहित जिले के इक्कीस मार्ग बंद हैं। धारचूला नगर के ऊपरी हिस्से एलधार में स्थिति भयावह बन चुकी है। मलबा सड़क किनारे लगाई गई जाली से ऊपर तक भर चुका है। जिसके चलते निचले हिस्से में मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इस स्थान पर एक नाले का पानी मकान के अंदर घुस कर बह रहा है।
दूसरी तरफ टनकपुर चंपावत हाईवे पांचवें दिन भी नहीं खुल पाया है। यहां मार्ग बंद होने से जरूरी सामान की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। सड़क खोलने का काम लगातार जारी है। पहाड़ी से अभी भी मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। सड़क बंद होने से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।