रानीखेत (नेटवर्क 10 संवाददाता)। चुनावी साल है और नेताओं के पास दावों की भरमार है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने घोषणा की है कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही जितने भी जिले घोषित किए गए थे वो सब अस्तित्व में आएंगे। उन्होंने दावा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है।
पूर्व सीएम हरीश रावत कालका माता न्यावली वाली देवी राष्ट्रीय मंदिर समिति के मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि ही नहीं, वीरों की भूमि भी है। दोनों का सम्मान समाज को तरक्की की ओर ले जाएगा। इस दौरान उन्होंने 55 पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। विधायक करन माहरा ने मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंदिर समिति अध्यक्ष सुनील कुमार व बबली, राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत आदि मौजूद थे।