देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी देहरादून के आईटी पार्क में तैयार इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ‘सदैव दून’ का शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फाइनल गो लाइव किया. जिसके तहत देहरादून शहर के पहले और एकमात्र कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सिटीजन पोर्टल, ई गवर्नमेंट सर्विसेज, विद्युत और जलापूर्ति के लिए स्कांडा इंटीग्रेशन सर्विसेज, ई चालान सर्विस और ऑनलाइन शिकायत सेवाएं शुरू हो चुकी है.
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के शुरू होने से शहरवासियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं मिल सकेंगी.
बता दें कि देहरादून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से विभिन्न सरकारी विभाग भी जुड़े हुए हैं. इसमें ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सिटी पुलिस, सीएम हेल्पलाइन, एमडीडीए, नगर निगम, जल संस्थान, यूपीसीएल और अन्य विभागों का एकीकरण सुनिश्चित किया गया है. ऐसे में इन विभागों से जुड़े कार्यों की मॉनिटरिंग भी एकमात्र इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हो सकेगी.
इसके साथ ही आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए शहर के इस एकमात्र इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत 11 पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, 50 वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले स्क्रीन , 15 इमरजेंसी कॉल बॉक्स, 190 ऑडियो टेक्टाइल डिवाइस और 50 एनवायरनमेंट सेंसर है.