एलियंस के अस्तित्व को लेकर काफी समय से बहस जारी है। कुछ इसे सिर्फ कल्पना मानते हैं और कुछ को पूरा विश्वास है कि एलियंस ना सिर्फ बाहरी दुनिया में मौजूद है, बल्कि हमारे साथ भी इंसानी रूप में रहते हैं। कई बार UFO (अज्ञात उड़न तश्तरी या वस्तु) या दूसरे ग्रह के प्राणी को देखने का दावा भी किया गया है। इन सब के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon) की एक रिपोर्ट आई है। इसके हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यूएफओ को लेकर हैरान करने वाले दावे किए गए हैं।
एलियंस को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती हैं। इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसमें कई गवाहों ने आरोप लगाया है कि यूएफओ ने मनुष्यों के साथ यौन संबंध बनाए हैं और कई महिलाओं को गर्भवती बनाकर भी छोड़ दिया है। ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार रक्षा खुफिया एजेंसी द्वारा पेंटागन को सौंपे दस्तावेजों में ऐसे दावे किए गए हैं। ‘Anomalous Acute and Subacute Field Effects on Human and Biological Tissues’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, जिसमें अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने उन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जिन्होंने ‘पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस’ का दावा किया था। इनमें से कुछ साधारण, कुछ बेहद अजीब और एक मामला ‘रहस्यमय गर्भावस्था’ का भी था। पेंटागन की जारी इस रिपोर्ट में उन प्रभावों की एक सूची शामिल की गई जो किसी एलियन या यूएफओ के करीब जाने पर देखे जा सकते हैं।
Former Pentagon official Lue Elizondo tells Tucker Carlson about the adverse effects people reportedly experienced after seeing UFOs. pic.twitter.com/I0QLmywfpY
— The Post Millennial (@TPostMillennial) April 7, 2022
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य चोट लगने से लेकर एलियंस द्वारा अगवा करने तक मिले हैं इतना ही नहीं, ऐसे पांच मामले ‘यौन संबंध’ और ‘मौत’ के भी हैं। जारी लिस्ट में शामिल अन्य अनुभवों में बुरे सपने, आवाज का चले जाना, आंख की चोट, सांस लेने में तकलीफ और वजन का कम होना भी शामिल है। रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) से प्राप्त एक दस्तावेज के हवाले से द सन ने ये नतीजे प्रकाशित किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सरकार की ओर से कमीशन की गई वैज्ञानिक रिपोर्ट और यूएफओ प्रोग्राम से संबंधित पेंटागन के पत्र शामिल थे।
अमेरिका स्थित एक अनुसंधान एजेंसी MUFON ने एक सूची तैयार की है। यह मनुष्यों और उनकी आवृत्ति पर UFO देखे जाने के जैविक प्रभावों की बात करती है। इस रिपोर्ट में स्पष्ट अपहरण, गर्भावस्था, यौन मुठभेड़ यानी रेप, टेलीपैथी का अनुभव और कथित टेलीपोर्टेशन जैसी विचित्र घटनाओं का जिक्र किया गया है, इस अध्ययन में यूएफओ और मनुष्यों के बीच पांच बार कथित यौन मुठभेड़ों की बात कही गई है।